छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नाकामयाब, 5 किलो के IED बम बरामद
CG BREAKING: 5 kg IED bomb recovered, Naxalites had done such planning
नारायणपु। छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित एरिया जिला नारायणपुर में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। जवानों द्वारा लगातार समय-समय पर सर्चिंग की जा रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट किए गए लगभग पांच किलो के आइइडी बम को नष्ट किया।
दऱअसल, आज मुखबिर के माध्यम से थाना कुकड़ाझोर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोड़कानार-ताड़ोनार के मध्य में नक्सलियों के द्वारा मुख्यमार्ग को बाधित करने एवं पुलिस बल एवं आम जनता को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आइइडी बम प्लांट लगाने की से सूचना मिली थी। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में उक्त बम के नष्टीकरण के लिए निरीक्षक प्रह्लाद साहू के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, डीआरजी, छ.स.बल एवं बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) की टीम ग्राम कोड़कानार-ताड़ोनार के मध्य डीमाइनिंग की कार्रवाई के लिए रवाना हुई।
उक्त टीम के डीमाइनिंग के दौरान ग्राम कोड़कानार-ताड़ोनार के के बीच बांसलाटा मुख्यमार्ग में एक नग प्रेशर आइइडी बम मिला, जिसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए बीडीएस टीम के द्वारा आइइडी बम को मौके पर नष्टीकरण करने की कार्रवाई की गई। उक्त प्रेशर रिलीज आइइडी बम जिसका अनुमानित वजन लगभग पांच किग्रा का था। मामले में थाना कुकड़ाझोर में नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। उक्त नष्टीकरण की कार्रवाई में जिला पुलिस बल, डीआरजी, छ.स.बल के 18वीं वाहिनी एवं बीडीएस नारायणपुर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा लगातार इस तरह के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बीते दो दिन पहले नारायणपुर से दंतेवाड़ा के बीच शुरु हुई बस को नक्सलियों ने आग लगा दी थी। दिनदहाड़े 20 से 25 हथियार बंद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देकर जंगलो की ओर भाग खड़े हुए थे। वहीं बस्तर में भी लगातार नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहें है। बीते शुक्रवार को बीजापुर जिले के गंगालूर सड़क पर नक्सलियों ने पुलिया को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। वहीं गुरुवार को बीजापुर के नेलसनार में आइइडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था