breaking lineछत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कई थानों के प्रभारियों का तबादला, देखें आदेश

Chhattisgarh big news: transfer of in-charge of many police stations, see order
राजनांदगांव। जिले के पुलिस महकमें एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। जिले के कई थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। इस संबंध में जिले के एक एसपी अभिषेक मीणा ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक जिले के कुल 5 थानों के प्रभारियों को बदला गया है। एमन साहू को अब डोंगरगढ़ के नए थाना प्रभारी होंगे। वहीं सी. आर. चंद्रा को छुरिया थाने का प्रभार मिला है। इसके अलावा शिवप्रसाद चंद्रा को बसंतपुर, शैलेंद्र सिंह ठाकुर को चिखली चौकी और रामअवतार ध्रुव को अब रक्षित केंद्र भेजा गया है।