
कबीरधाम। सट्टा पट्टी लिखने वालों व खाइवालों पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं। वही, पुलिस ने विभिन्न 6 प्रकरणों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बता दे कि इन दिनों साइबर सेल एवं कोतवाली कबीरधाम पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं। वही, सट्टा खेलते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा। सभी आरोपियों पर 06, 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत में कार्यवाही कर जेल में डाला गया हैं। आरोपियों के पास से लाखों की सट्टा पट्टी और 6 मोबाइल जप्त किए गए हैं। इस मामले में 10 साल पुराना सट्टा खाइवाल धर्मेंद्र आडिले पुलिस के डर से फरार हैं।
आरोपियों के नाम –
01. शिवकुमार मिरि निवासी कवर्धा जिला कबीरधाम
02. लोकेश देवार कवर्धा जिला कबीर धाम
03. भाई राम देवार कवर्धा जिला कबीरधाम
04. अब्दुल नईम कवर्धा जिला कबीरधाम
05. पवन देवांगन कवर्धा
06. लक्षमण निषाद कवर्धा