ईद मिलादुन्नबी पर्व पर दीपका में भाईचारे और अमन चैन का संदेश देते जुलूस के शक्ल में निकली प्रभात फेरी
सुशील तिवारी बॉबी
दीपका में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस मदरसा इजहारूल उलूम गेवरा से प्रारंभ होकर एमडी कॉलोनी, आजाद चौक, बुधवारी बाजार, दीपका कॉलोनी, गेवरा कॉलोनी, बजरंग चौक, कटघोरा रोड और पाली रोड से होते हुए प्रगति नगर में जाकर समाप्त हुआ।
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए और पूरे मार्ग में शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर, सदर हाजी अब्दुल हबीब, सेक्रेटरी फरमान खान, शकील अहमद, मोहम्मद सुमाले नबी, जहांगीर भाई, इलियास खान, असलम खान, शेख चांद मंसूरी, गुलाम रसूल, शमीम भाई और अफजल रब्बानी समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे।
जुलूस के समापन पर प्रगति नगर शॉपिंग सेंटर में विशेष तबर्रुक (प्रसाद) का वितरण किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों को वितरण किया गया ।
मदरसा कमेटी के प्रमुख सदस्य शकील अहमद ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है और यह पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्त्व रखता है। यहां जुलूस प्रभात फेरी के रूप में निकाली गया इसमें देश में अमन शांति और सुकून बना रहे जिसके लिए यह प्रभात फेरी निकाली गई थी । इस दिन विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें जुलूस, मिलाद शरीफ और मस्जिदों में विशेष दुआओं का आयोजन किया जाता है।
वही मोहम्मद असलम खान ने कहा यह पर्व सभी लोगों के बीच भाईचारे की भावना पैदा करता है और एकता के साथ यह त्यौहार मनाया जाता है।
जुलूस के दौरान पुलिस की चौकसी तैनात थी सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।