रायपुर। देशभर में लगातार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इसी क्रम में रायपुर एयपोर्ट पर भी धमकी मिली। दरअसल, कोलकाता और अहमदाबाद उड़ान भरने वाले दो विमानों में बम होने का फ़ोन आया। इसकी धमकी फोन के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी रायपुर को सेंट्रल अथॉरिटी से इसकी सूचना भेजी गई। इसके बाद दहशत मच गई। करीब एक घंटे तक सीआईएसएफ के जवानों ने फ्लाइट को घेरे में रखा। सभी तरह की जांच के बाद जब ये यकीन हो गया कि फ्लाइट में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। उसके बाद फ्लाइट को रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार रायपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बम रखने की धमकी दी गई है। रायपुर से इस फ्लाइट को शाम 4.38 को उड़ान भरना था। जैसे ही फ्लाइट कोलकाता से रायपुर पहुंची, सीआईएसएफ के जवानों ने इसकी जांच शुरू कर दी। अचानक हथियारों से लैस जवानों को देखकर फ्लाइट में सवार यात्री भी घबरा गए। एक-एक कर सबको नीचे उतारा गया फिर तसल्ली के साथ जांच की गई। करीब एक घंटे के बाद फ्लाइट को कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया। इसी तरह रायपुर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में भी बम छिपाए जाने की सूचना मिली थी।
वहीं, अहमदाबाद से उड़ान भरकर ये फ्लाइट शाम 4.15 बजे रायपुर पहुंची। इस फ्लाइट में भी चप्पे-चप्पे की जांच की गई। कहीं कुछ भी नहीं मिलने पर फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया गया। फ्लाइट में बम मिलने की खबर एयरपोर्ट लाउंज में मौजूद यात्रियों को हो गई थी। इस वजह से सभी घबरा गए। एयरलाइंस कर्मचारियों से बार-बार बम को लेकर पूछताछ होती रही। हालांकि बाद में एयलाइंस की ओर से अनाउंस कर बताया गया कि बम की खबर महज अफवाह है।