खास खबरछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूर्ण, संभवत आज या कल आदर्श आचार संहिता की हो सकती है घोषणा

संभवत आज या कल आदर्श आचार संहिता की हो सकती है घोषणा

सुशील तिवारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूर्ण

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग आज नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा आज या कल कर सकता है। इसके साथ ही प्रदेशभर में आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना बढ़ गई है। अंतिम मतदाता सूची  का भी प्रकाशन हो चुका है । चुनाव प्रक्रिया फरवरी तक पूरी करने का लक्ष्य है, ताकि बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल-मई में कराने की योजना है। नगरीय निकाय के तहत 10 नगर निगम, 45 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में 44.87 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी उद्घाटन, भूमि पूजन जैसे कार्यों पर रोक लग जाएगी। साथ ही चुनाव निष्पक्ष रूप से आयोजित करने के लिए लाउडस्पीकर, और प्रचार साधनों पर नियंत्रण के दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते है । निष्पक्ष चुनाव के लिए फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहन भी जांच भी दायरे में आ जाएगी ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!