दीपका में भाजपा का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज, विधायक प्रेमचंद पटेल ने प्रत्याशियों के जीत के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 10 और 11 में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह राजपूत और पार्षद पद के प्रत्याशी संतोष निराला व अविनाश सिंह के लिए जनता से समर्थन मांग जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।
जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने घर-घर जाकर नागरिकों से मुलाकात की और भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान माताओं, बहनों और युवाओं का जोश देखने लायक था, जिससे भाजपा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
भाजपा की नीतियां जनता के सामने – प्रेमचंद पटेल
विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां और विकास कार्य जनता के सामने हैं, और दीपका नगर के समग्र विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों का चुनाव आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर भाजपा के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करें।
‘हर बूथ पर बीजेपी फिर इस बार’ का नारा गूंजा
वार्डवासियों ने भी भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। पूरे क्षेत्र में भाजपा समर्थकों का जोश चरम पर है, और हर गली, हर बूथ पर “हर बूथ पर बीजेपी फिर इस बार” का नारा गूंज रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि इस बार दीपका नगर पालिका में पार्टी को प्रचंड जीत मिलेगी।
Back to top button
error: Content is protected !!