
@सुशील तिवारी
एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल के अधीन कार्यरत दीपका की दीक्षा महिला समिति ने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए आज क्षेत्र के तीन प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक प्याऊ घर का शुभारंभ किया। समिति की अध्यक्ष श्रीमती रंभा मिश्रा के नेतृत्व में यह पहल की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में आने-जाने वाले आम नागरिकों को भीषण गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल उपलब्ध कराना है।
प्याऊ घरों की स्थापना कोरबा जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ , भारतीय स्टेट बैंक परिसर प्रगतिनगर, तथा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स प्रगतिनगर दीपका में की गई। इन तीनों स्थलों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग बैंकिंग कार्यों या व्यापारिक जरूरतों से आते हैं और गर्मी के कारण शीतल जल के लिए परेशान होते हैं। अब इन स्थलों पर प्याऊ की सुविधा से उन्हें राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण और अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
श्रीमती रंभा मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी समिति सदैव समाज के प्रति उत्तरदायी रही है। इस पहल का उद्देश्य भीषण गर्मी में शीतल पेयजल उपलब्ध कराकर लोगों को गर्मी से राहत देना और मानवता की सेवा करना है। हम आगे भी ऐसे कार्यों में सक्रिय रहेंगे।”
दीक्षा महिला समिति की यह पहल निश्चित ही समाज में सकारात्मक प्रभाव डालेगी और अन्य संस्थाओं को भी प्रेरित करेगी।
नगर पालिका दीपका के पार्षद अरुणीश तिवारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने दीक्षा महिला समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और इस जनहितकारी पहल के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीमती रंभा मिश्रा अध्यक्षा दीक्षा महिला समिती, रानी प्रसाद, आशा माधव, सुधा दुबे, एवं अन्य सदस्या भी उपस्थित थी