संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने ब्लॉक कांग्रेस दीपका की बैठक आयोजित

@सुशील तिवारी
जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका द्वारा आगामी राज्य स्तरीय “संविधान बचाओ रैली” जांजगीर चांपा में आयोजित की जाएगी ।जिसको लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यालय दीपका किया गया। इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तनवीर अहमद, रजनीश तिवारी, विशाल शुक्ला, प्रशांति सिंह, केदार सिंह, सूरज दास मानिकपुरी, रामकुमार कंवर, पार्षद इस्तेखार अली, अविनाश यादव, आकाश साहू, रामजय सिंह, कमलेश जायसवाल, तारकेश्वर मिश्रा, लोकेश राठौर, कुलदीप तिवारी, रघुवंश शर्मा, शेत मसीह, हरि यादव, गया प्रसाद चंद्रा, करम सिंह, विकास केसरवानी, विकी राज, अंजना जायसवाल, वृंदा चौहान, अनिता तिवारी, कृष्णपाल सिंह एवं फैयाज अंसारी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
बैठक में सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रैली को लेकर पूरी निष्ठा व उत्साह से जुटने की बात कही और संविधान की रक्षा के लिए जन-जागरूकता अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।