गेवरा दीपका : दशहरा पर्व पर प्रगतिनगर दीपका में नागपुर का एवरग्रीन और ऊर्जा नगर गेवरा में रायपुर का मलंग आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन दशहरा पर्व शांति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं – अनिल पटेल दीपका थाना प्रभारी

दशहरा पर्व पर प्रगतिनगर दीपका में नागपुर का एवरग्रीन और ऊर्जा नगर गेवरा में रायपुर का मलंग आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन
दशहरा पर्व शांति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं – अनिल पटेल दीपका थाना प्रभारी
गेवरा दीपका
आज 05 अक्टूबर बुधवार को गेवरा दीपका समेत आसपास के ग्रामीण अंचलों में विजयादशमी दशहरा पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ से मनाया जाएगा ।
कोयलांचल क्षेत्र दीपका के प्रतीक्षा बस स्टैंड में पूजा समिति ने वृहद मेले का आयोजन किया है जहां दीपका नगर के हृदय स्थल पर मेला लगने से आसपास ग्रामीण अंचल से लोग बड़ी संख्या में यंहा पहुंचते हैं । दूरदराज से आए आम लोगों के लिए शहर के सभी दुर्गा पूजा समितियों की ओर से भंडारे की व्यवस्था भी की जाती है।प्रगति नगर और उर्जा नगर में रावण दहन का कार्यक्रम आज 5 अक्टूबर को संपन्न होगा ,जहां गेवरा के महाप्रबंधक एसके मोहंती और दीपका एरिया के महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह के मुख्य अतिथि में दशहरा उत्सव रावण दहन का कार्यक्रम होगा।
बता दें की प्रगति नगर स्टेडियम ग्राउंड में रावण दहन के बाद नागपुर का ख्याति प्राप्त म्यूजिकल ग्रुप एवरग्रीन आर्केस्ट्रा का आयोजन समिति की ओर से किया गया है । आर्केस्ट्रा टीम में देश के प्रसिद्ध डांसरों के द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी। वही गेवरा ऊर्जानगर में छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय मलंग आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी अंतिम चरण पर है।
दीपका थाना प्रभारी अनिल पटेल ने आम लोगों से विजयदशमी दशहरे पर्व की शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आग्रह किया है, उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वालों पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नगर में कहीं भी जाम की स्थिति निर्मित ना हो उसके लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है ।
यह असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है इस दिन सुबह में शस्त्र पूजा की जाती है. यह शस्त्र मां दुर्गा की शक्ति का प्रतीक होते हैं, जिनका उद्देश्य सत्य और धर्म की रक्षा करना होता है ।