
रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, राज्य सरकार के दबाव में आकर तहसीलदार केवल कांग्रेस के लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, हमारे बैनर झंडे जब्त कर रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं, थोड़ी हिम्मत दिखाइए और भाजपा के लोगों की जांच कीजिए। वहां आपको झंडा, डंडा, खंबा और गड्डी भी मिलेगी।
विष्णुदेव सरकार के दबाव में आकर तहसीलदार केवल कांग्रेस के लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, हमारे बैनर झंडे जब्त कर रहे हैं।
मैं उनसे कहना चाहता हूं, थोड़ी हिम्मत दिखाइए और भाजपा के लोगों की जांच कीजिए। वहां आपको झंडा, डंडा, खंबा और गड्डी भी मिलेगी। pic.twitter.com/CIDoaPa2yq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2025