गेवरा दीपका : अब नव विवाहिता वधुओ का बनेगा नया वोटर आईडी कार्ड, नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान ने सम्बंधित मतदान बूथ में फॉर्म न. 06 के साथ करे आवेदन करने को कहा

अब नव विवाहिता वधुओ का बनेगा नया वोटर आईडी कार्ड, सम्बंधित मतदान बूथ में फॉर्म न. 06 के साथ करे आवेदन
नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने सभी नवविवाहित महिलाओं को वोटर आईडी कार्ड में बनवाने का किया आग्रह
गेवरा दीपका
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त निर्वाचन में महिलाओं के शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र में नव विवाहिता वधुओं का वोटर आईडी कार्ड बनाया जाएगा।
अब नवविवाहिता वधुओं का वोटर आईडी कार्ड में जो महिलाएं 3 वर्ष पूर्व विवाहित होकर नए निर्वाचन क्षेत्र में आई है उन वधुओ का संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ के द्वारा वोटर आईडी कार्ड बनाया जाएगा।जिसके लिए कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत नगर पालिका परिषद दीपका के सभी मतदान बूथों में 08- 12 मई के मध्य सुविधानुसार तिथि को शिविर लगाकर वोटर आईडी कार्ड बनाया जा रहा है । जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह अपने बीएलओ अधिकारी से संपर्क कर वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं ।
नगरपालिका दीपका क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर मतदान केंद्र भाग संख्या 121 और 122 सेन्ट थॉमस स्कूल दीपका में 11 मई गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से
उन नवविवाहित वधुओं का नवीन निवास स्थान क्षेत्र के मतदाता सूची में पंजीयन नही हुआ है तो उनके पंजीयन का मौका दिया जा रहा है। जो भी नवविवाहित वधु अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं उन्हें उक्त तिथि स्थान में 11:00 बजे सम्पूर्ण दस्तावेज सहित उपस्थित होने आग्रह किया गया है । जिन्हें आवेदन फॉर्म नम्बर 06 भरवा कर नया वोटर आई डी कार्ड जारी किया जाएगा ।नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने सभी नव विवाहित महिलाओं को नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए मतदान बूथ में जाने का आग्रह किया है जिससे निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके