रायपुर। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में गृहमंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह मीटिंग विपक्ष के हमले और राज्य में कानून व्यवस्था की चुनौतियों के बीच बुलाई गई है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की थी, जिसमें नक्सल मुद्दों पर चर्चा हुई थी।
इस मीटिंग में नक्सलियों के खिलाफ अभियान को तेज करने और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सुविधाएं देने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।