Uncategorized

दीपका माइंस कर्मचारी के साथ ठगी: चोरी हुए मोबाइल से ₹1लाख 56 हजार हुए आहरित

दीपका माइंस कर्मचारी के साथ ठगी: चोरी हुए मोबाइल से ₹1लाख 56 हजार हुए आहरित

सुशील तिवारी

दीपका माइंस में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत ईश्वर प्रसाद साहू का मोबाइल बुधवारी बाजार गेवरा में 16 अक्टूबर बुधवार को चोरी हो गया। चोरी की यह घटना के अगले ही दिन उनके खाते से अलग अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से ₹1लाख 56 हजार रुपए की भारी रकम ठगो ने निकाल ली।

दिवाली फेस्टिवल पर मिली बोनस राशि पार

यह चोरी और धोखाधड़ी की घटना तब घटी जब ईश्वर प्रसाद साहू को हाल ही में दिवाली बोनस मिला था। यह बोनस भी उस रकम में शामिल था, जिसे धोखेबाजों ने अवैध तरीके से आहरित कर लिया। दिवाली त्योहार मनाने के लिए मिली यह राशि को ठगो ने बैंक खाते से निकाल लिए ।

बैंक से संपर्क कर थाने में दी गई सूचना

प्रार्थी डंपर ऑपरेटर ईश्वर प्रसाद ने इस घटना की सूचना अपने बैंक और दीपका पुलिस थाने को दी। बैंक खाते से अवैध निकासी के चलते उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, और अब इस मामले की जांच दीपका पुलिस कर रही है। ईश्वर का कहना है कि उन्होंने मोबाइल लॉक करने और बैंकिंग सेवाओं को ब्लॉक करने की कोशिश की लेकिन तब तक राशि निकाली जा चुकी थी।

त्योहारों के दौरान बढ़ते साइबर अपराध

यह घटना डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों की श्रेणी में शामिल है। त्योहारों के दौरान इस प्रकार के ठगो से सभी को अलर्ट रहना होगा , क्योंकि लोग इन दिनों बैंकिंग ट्रांजेक्शन अधिक करते हैं। इस स्थिति में मोबाइल फोन की सुरक्षा और बैंकिंग जानकारी को सुरक्षित रखना अत्यधिक जरूरी है।

सावधनी की जरूरत- प्रेमचंद साहू निरीक्षक

दीपक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद साहू ने आम नागरिकों से सतर्क रहने आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन चोरी होने की स्थिति में तुरंत उसे लॉक करें, बैंकिंग ऐप्स को ब्लॉक कराए । साथ ही ऑनलाइन लेन-देन करते समय हमेशा अलर्ट रहे ताकि इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी बैंकिंग और डिजिटल जानकारी को सुरक्षित रखें और ओटीपी अनजान व्यक्ति को कभी भी शेयर ना करें।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!