कोरबा
दीपका गेवरा : मानसिक रूप से अस्वस्थ लोडिंग के लिए खड़ी मालगाड़ी के अंदर मिला मचा हड़कंप दीपका साइडिंग में लोडिंग जांच के दौरान चला पता बड़ी दुर्घटना टली

मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति लोडिंग के लिए खड़ी मालगाड़ी के अंदर मिला
दीपका साइडिंग में लोडिंग जांच के दौरान चला पता बड़ी दुर्घटना टली
गेवरा दीपका@सुशील तिवारी
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड दीपका सायलों लोडिंग पॉइंट में जो दीपका से एनटीपीसी सीपत को जातीह है यहां पर अचानक रैक लोडिंग रोक दी जाती कारण पूछा गया लोडिंग क्यों नहीं हो रही है तब पता चला कि मालगाड़ी के वैगन में किसी व्यक्ति की होने की खबर है जो कोई हरकत नही कर रहा है । जिस कारण रैक लोडिंग रोक दिया गया।
एनटीपीसी सीपत से कोयला लेने दीपका साइलो और माल़ गाड़ी के पांचवें नंबर बोगी में एक व्यक्ति के मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि लोडिंग वेटिंग के दौरान ही 65 नंबर प्वाइंट में ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति को बैगन में चढ़ते हुए देख लिया था जिसकी जानकारी ग्रामीण ने मालगाड़ी के पायलट को दी। एनटीपीसी सीपत के अधिकारियों को घटना की खबर दी गयी । जंहा बैगन की जांच की तो एक व्यक्ति पांचवें नंबर बोगी मे मिला जिसे तत्काल हरकत में आते हुए सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बोलचाल के भाषा में वह स्थानीय नहीं लग रहा था जिसे अधिकारियों ने खाना खिलाकर रेस्ट रूम में रखा हुआ।
यह जरूर है कि ग्रामीणों की नजर अगर उस पर नहीं पड़ती तो कोयला लोड होते समय दुर्घटना का शिकार होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति दिमागी रूप से कमजोर है।
एस ई सी एल दीपका के अधिकारियों को इस संबंध में जब पूछा गया तो उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी होने इंकार कर दिया ।