प्रगति नगर स्टेडियम दीपका में विश्वकर्मा पूजा उत्सव पर मुंबई की भव्य म्यूजिकल आर्केस्ट्रा
ग्रेट इंडियन कॉमेडियन VIP, अभिनेत्री रितु शिवपुरी और डुप्लीकेट सलमान खान देंगे खास प्रस्तुति

@sushil tiwari
श्री श्री विश्वकर्मा पूजा समिति SECL दीपका परियोजना के तत्वाधान में इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। दीपका माइंस के वर्कशॉप सेक्शन में देव शिल्पी भगवान श्री श्री विश्वकर्मा जी पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से की जाएगी। विश्वकर्मा पूजा आयोजन का मुख्य स्थल श्रमवीर स्टेडियम, प्रगति नगर रहेगा, जहां भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
इस अवसर पर म्यूजिकल ऑर्केस्ट्रा के साथ सिनेमा जगत की जानी मानी अभिनेत्री सुपर डुपर हिट आंखें पिक्चर की फेमस एक्ट्रेस रितु शिवपुरी का प्रगति नगर दीपका के श्रमवीर स्टेडियम में आगमन हो रहा है । मशहूर कलाकार डुप्लीकेट सलमान खान, स्टैंडअप कॉमेडी के बेताज बादशाह बेस्ट कॉमेडियन VIP (विजयकुमार इश्वरलाल पवार) विशेष आकर्षण होंगे। VIP अपने शानदार मिमिक्री और कॉमेडी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
गौरतलब है कि VIP ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और कॉमेडी सर्कस जैसे लोकप्रिय मंचों के प्रतिभागी रह चुके हैं। लगभग 300 से अधिक कलाकारों की आवाज निकालने की कला में निपुण होने के कारण उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

VIP ने टीवी के कई चर्चित शो जैसे कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, कॉमेडी क्लासेस, कॉमेडी नाइट्स, कॉमेडी का दंगल में अपनी प्रतिभा का शानदार जलवा दिखाया है। इसके अलावा वे कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं।
सलमान खान डुप्लीकेटश्री श्री विश्वकर्मा पूजा समिति के समिति के प्रमुख सदस्य राजकुमार राठौर ने बताया कि 17-18 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। कोयलांचल क्षेत्र गेवरा दीपका के आसपास अंचलों से बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रहती है जिसकी तैयारी चल रही है।



