Uncategorized
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, ग्रामीण क्षेत्र में मचाया उत्पात, फसलों को पहुंचाया नुकसान

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में दिनों हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां हाथी खाने की तलाश में जंगलों से निकल कर गांव की तरफ आरहे है। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ जिले से निकलकर सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों के पहुंचने से गांव में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार बाड़ी में लगे फसलों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया। इसके साथ आसपास घरों में भी तोड़ फोड़ की। बता दें कि रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया सर्किल की घटना बताई जा रही है। वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने मिल कर हाथियों को जंगल में भगाया।