कोरबा

गेवरा दीपका : श्रमिक नेता लवलेश भार्गव बीएमएस छोड़ एटक में हुए शामिल हुए,BMS को लगा झटका

श्रमिक नेता लवलेश भार्गव बीएमएस छोड़ एटक में हुए शामिल हुए,BMS को लगा झटका

गेवरा दीपका
25 अप्रैल मंगलवार को एटके के क्षेत्रीय कार्यालय प्रगति नगर दीपका में बीएमएस के पूर्व वेलफेयर मेंबर लवलेश भार्गव एटक यूनियन में सम्मिलित हो गए। जिससे बीएमएस को झटका लगा है।
इस अवसर पर ट्रेड यूनियन एटक के महामंत्री सी के सिन्हा, जेसीसी सदस्य एस के त्रिपाठी,सचिव विनोद यादव, क्षेत्रीय सुरक्षा कमेटी के सदस्य देवीलाल साहू ,प्रदीप महतो,जोगी राम,वाइ के द्विवेदी, एसके स्वर्णकार, आरके जसवाल, भरत साहू, पुलक चौधरी, जीत सिंह, संदीप गुहा, राजकुमार साहू ,शशांक खरे ,संतोष जायसवाल ,चंद्रकांत सोनी, रंजीत कुमार, अश्वनी शुक्ला ,फेकू राम,मदन मोहन सिंह,गिरवर साहू,आर के पाल, मनमोहन, इंद्राशन समेत अनेक लोगों की उपस्थिति में लवलेश भार्गव को माला बनाकर स्वागत किया गया।

एटक यूनियन जॉइन करने के बाद लवलेश भार्गव ने कहा यूनियन के वरिष्ठ सदस्यों ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करूँगा और संगठन के विस्तार को और मजबूती प्रदान करने भरसक प्रयास करूंगा । एटक यूनियन के विचार रीती नीति  सदैव मजदूर हित मे रहा जिससे प्रभावित होकर एटक संगठन में शामिल हुआ हूं ।

बता दे कि लवलेश भार्गव को एटक यूनियन दीपका विस्तार परियोजना में अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है श्री भार्गव जी की आने से संगठन अब और मजबूत होगा इसके पूर्व भी एटक यूनियन में कई सदस्य पहले भी BMS छोड़कर एटक संगठन में शामिल हुए है ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!