बुधवारी बाजार गेवरा परियोजना में शरद पूर्णिमा पर बंग समाज ने किया लक्ष्मी पूजन का आयोजन
बुधवारी बाजार गेवरा परियोजना में शरद पूर्णिमा पर बंग समाज ने किया लक्ष्मी पूजन का आयोजन
गेवरा दीपका
बुधवारी बाजार गेवरा परियोजना में बंग समाज द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर धन-धान्य की देवी माता लक्ष्मी जी का भव्य पूजन का आयोजन किया गया।
इस पवित्र अवसर पर समाज के विभिन्न सदस्यों की उपस्थिति रही, जिनमें समिति के अध्यक्ष सुब्रतो मुखर्जी, सचिव आर पी मंडल, विनोद बनर्जी, पीके दत्ता, तरुण राहा, सुशील चंद्रा शामिल थे। साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
लक्ष्मी पूजन के दौरान माता लक्ष्मी का विधिवत आह्वान किया गया, और समाज के लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की। इस आयोजन का उद्देश्य शरद पूर्णिमा के धार्मिक महत्व को उजागर करना और समाज में पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखना था। पूजा के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया।
इसके बाद माता लक्ष्मी की मूर्ति का विसर्जन देवतालाब, प्रगति नगर में किया गया। विसर्जन के दौरान समाज के लोगों ने माता लक्ष्मी के आशीर्वाद और समृद्धि की प्रार्थना की। विसर्जन के कार्यक्रम ने समाज के बीच एकजुटता और धार्मिक श्रद्धा को और गहरा किया। कार्यक्रम के अंत में बंग समाज के अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए भविष्य में भी ऐसे सामूहिक आयोजनों को जारी रखने की बात कही।