दीपका थाना में पदस्थ आरक्षक दीपा बनीं उप निरीक्षक, मेहनत और धैर्य से पाई सफलता
दीपका थाना में पदस्थ आरक्षक दीपा बनीं उप निरीक्षक, मेहनत और धैर्य से पाई सफलता
Sushil tiwari
मेहनत और समर्पण से हर मंजिल पाई जा सकती है। जुलाई 2021 में आरक्षक के रूप में पुलिस सेवा में शामिल हुईं दीपा साहू ने अपनी लगन से अब उप निरीक्षक का पद प्राप्त किया है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने लंबे समय से अटकी हुई उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित किए, जिससे दीपा समेत सैकड़ों आवेदकों को सफलता का स्वाद चखने का अवसर मिला।
दीपका थाना में पदस्थ दीपा ने अपने चयन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आरक्षक के रूप में काम करने का अनुभव अनमोल था, लेकिन वर्ष 2018 से ही उनके मन में उप निरीक्षक बनने का सपना था। परिवार का सहयोग और वर्दी का सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहा।
हालांकि परीक्षा के विभिन्न चरणों में बार-बार आने वाली अड़चनों के कारण नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हुई। परिणाम की मांग को लेकर आवेदकों ने सरकार के साथ ही हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद अब जाकर नतीजे घोषित हुए। दीपा ने युवाओं के हित में परीक्षाओं में पारदर्शिता और समय पर परिणाम घोषणा को आवश्यक बताया, ताकि वे समय रहते अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
बता दें कि कांस्टेबल दीपा दीपका थाने में पदस्थ है अपनी मेहनत और लगन के कारण उन्हें सफलता मिली है। इस अवसर पर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू और पदस्थ स्टाफ ने उनकी सफलता पर बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित किया