
अंबेडकर पार्क प्रगतिनगर में भारत शॉपिंग फेस्टिवल क्राफ्ट मेला बना आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट – सुशील तिवारी
इन दिनों दीपका के प्रगति नगर स्थित अंबेडकर पार्क में संचालित भारत फेस्टिवल क्राफ्ट मेला महिलाओं और बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एक ही छत के नीचे आधुनिक घरेलू सामग्रियों की भव्य प्रदर्शनी और बिक्री के कारण नागरिकों को अपनी मनपसंदीदा वस्तुएं उचित मूल्य पर प्राप्त हो रही हैं।
मेला संचालकों और दुकानदारों से हुई बातचीत में ज्ञात हुआ कि इस क्राफ्ट मेले में विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की दुकानें लगाई गई हैं। शीतकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी आकार के गर्म सूट, जैकेट, कोट और लॉन्ग कोट इत्यादि की दुकानें भी मौजूद हैं। महिला, पुरुष और बच्चों के लिए सभी प्रकार के आधुनिक परिधान उपलब्ध हैं।
रसोई में उपयोगी आधुनिक सामग्रियों की दुकानें महिलाओं को आकर्षित कर रही हैं। इसके अतिरिक्त, विभिन्न बीमारियों में उपयोगी जंगली जड़ी-बूटियां और बालों को स्वस्थ रखने वाले हर्बल तेल की दुकानें भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं। गांधी जी के पसंदीदा मेरठ की खादी के कपड़े और बॉम्बे की फैंसी साड़ियां सस्ते दर पर उपलब्ध हैं। युवाओं के लिए जींस और टी-शर्ट आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
इसके अलावा, आधुनिक फर्नीचर, क्रॉकरी, दरी और गलीचे की दुकानें भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए इलेक्ट्रिक झूले और स्मॉल ड्रैगन आदि का संचालन भी किया जा रहा है।
क्रेताओं का कहना है कि मेले में उपलब्ध वस्तुएं गुणवत्ता और कीमत के लिहाज से संतोषजनक हैं। मेले के संचालक फरीद अली ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में इसी प्रकार के क्राफ्ट मेलों का आयोजन करते रहते हैं। दीपका में उन्हें गाहकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।