सुशील तिवारी
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रधान पाठक सुषमा टुटेजा को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण अवार्ड से किया सम्मानित
शासकीय पूर्व कन्या माध्यमिक शाला दीपका की प्रधान पाठक श्रीमती सुषमा टुटेजा को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान से पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया। श्रीमती टुटेजा को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा, “शिक्षा समाज और देश के विकास की नींव है। शिक्षित व्यक्ति अपने ज्ञान से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। शिक्षकों पर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेदारी है, जिसे वे ईमानदारी और समर्पण से निभा रहे हैं।”
कार्यक्रम में जिले के कुल 58 शिक्षकों को शिक्षा दूत, उत्कृष्ट प्रधान पाठक एवं ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कलेक्टर अजीत वसंत ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने नवाचारों और प्रयासों से विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करें। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, जिला शिक्षा अधिकारी और अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रधान पाठक श्रीमती सुषमा टुटेजा के सम्मानित होने पर संकुल दीपका के समस्त शिक्षक स्टाफ ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित किया।
समारोह ने जिले के शिक्षा क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है ।

Back to top button
error: Content is protected !!