
@सुशील तिवारी
कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने दीपका नगर पालिका परिषद में विकास कार्यों और जनसमस्याओं के समाधान हेतु तनवीर अहमद को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उन्होंने नियुक्ति पत्र जारी किया, जिसमें श्री तनवीर अहमद को निर्देशित किया गया है कि वे नगर पालिका दीपका से संबंधित जनहित के मुद्दों को उनके संज्ञान में लाएं और तत्परता से कार्य कराएं। वे जनता के आवाज बनकर जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे ।
श्री तनवीर अहमद जो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी हैं अब दीपका क्षेत्र में सांसद प्रतिनिधि की भूमिका में रहेंगे। इस नियुक्ति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। क्षेत्रीय नेताओं का मानना है कि तनवीर अहमद की सक्रियता और संगठनात्मक अनुभव से दीपका क्षेत्र में जनसमस्याओं का समाधान को गति मिलेगी।
वही सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा जिले के SECL दीपका क्षेत्र के लिए कांग्रेस नेता लोकेश राठोर को अपना सांसद प्रतिनिधि बनाया है वे एसईसीएल से संबंधित जन समस्याओं को के लिए उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्तशय का पत्र महाप्रबंधक कार्यालय दीपका भेजा गया । श्री राठौर के मनोनयन से राठौर समाज में और कांग्रेस खेमे में काफी उत्साह देखा जा रहा है।