
कबीरधाम। कबीरधाम एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह का स्थानांतरण जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़) और जिला दुर्ग पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव का स्थानांतरण जिला कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के पद पर 26 मई 2023 को हुआ, जिसके बाद आज एसपी दुर्ग अभिषेक पल्लव कबीरधाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने जिले का चार्ज नये पुलिस कप्तान को देकर जिले के हालातों और कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी नए पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव को बताया और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा संजय ध्रुव, और थाना चौकी प्रभारी तथा कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई देकर नये पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया।