दीपका में श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला
सुशील तिवारी
दीपका थाना अंतर्गत सोमवारी बाजार के एंट्रेंस गेत के पास दीपका में रात लगभग 10 बजे एटक ट्रेड यूनियन के श्रमिक नेता पर अज्ञात युवकों जान लेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
श्रमिक नेता मनमीत के साथ अज्ञात युवकों ने रॉड लाठी डंडे से वार कर जानलेवा हमला कर दिया । घटना में गंभीर श्रमिक नेता अस्पताल दाखिल। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि पहले सिर पर रॉड वार किया गया उसके बाद सीने में दोबारा हमला किया । बाद से मौके से आरोपी फरार हो गए । घटना की सूचना पुलिस दी दी गई है
घटना की सूचना मिलते ही लोगों को हुई अस्पताल में भीड़ पहुंच गई । हमला किन कारणों से हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
बताया गया है कि मनमीत की गहन चिकित्सा के लिए रेफर किया जा रहा है