कबीरधाम। नाबालिक लड़की का अपहरण के बाद दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। स. लोहारा की पुलिस ने मामले में कारवाई की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दौलत पटेल नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। परिवार की सूचना पर पुलिस ने छानबीन किया एवं आरोपी के कब्जे से लड़की को छुड़ाया।
आरोपी लड़की को कटंगी थाना गंडई जिला के सी जी हाल तुरकापल्ली यूनिटी इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन के सामने थाना तुक्कापल्ली जिला मेडसल तेलंगाना में रखा था।
पुलिस ने आरोपी को धारा 366, 376, 376(2)(N), धारा 04, 06 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया हैं।