दीपका में न्यू सोनू रेस्टोरेंट एंड होटल का होगा आज भव्य शुभारंभ
Grand inauguration of New Sonu Restaurant Hotel today
Business News
अपनी मनपसंद और जायकेदार लजीज व्यंजनों के लिए अब आपको दीपका शहर से दूर जाने की जरूरत नहीं होगी, जी हां हम बात कर रहे बजरंग चौक दीपका स्थित न्यू सोनू रेस्टोरेंट & हॉटल का जिसका 19 फरवरी सोमवार को होगा भव्य शुभारंभ ।
There will be a Grand Inauguration of the Restaurant with new look and new decoration
अपनी मन पसंदीदा और जायकेदार वेज, नॉन वेज खाने के लिए शहर के हृदय स्थल बजरंग चौक दीपका में न्यू सोनू रेस्टोरेंट का आज भव्य शुभारंभ हो रहा है जहां आपको मिलेंगे एक से बढ़कर एक लजीज स्वादिष्ट नए जायकेदार व्यंजन। दीपका की एक मात्र विश्वसनीय प्रतिष्ठान नई साज सज्जा के साथ न्यू सोनू रेस्टोरेंट एंड होटल में पूरे परिवार के साथ बेहतर जायकेदार खानो के लिए तैयार है । लोगो के बीच की पहली पसंद तो थी जिसे अब नए लुक और थ्री स्टार होटलो के तर्ज पर स्पेशल कुक द्वारा स्वादानुसार व्यंजन ग्राहकों को परोसे जायेंगे ।
बता दे कि शाम के समय इस रेस्टोरेंट मे नॉन वेज प्रेमीयो की इतनी भीड़ होती है कि यहाँ टेबल खाली होने का इन्तजार करना पड़ता है । पिछले 25 वर्षों से यहाँ लोग वेज नॉन वेज फ़ूड के लिए खिचे चले आ रहे है । ग्राहकों के रुचि अनुसार अब और भी बेहतर जायकेदार खाना यहां उपलब्ध होगा ।
सोनू रेस्टोरेंट दीपका की विश्वसनीय प्रतिष्ठान- यशपाल सोनी
दीपका के प्रतिष्ठित विश्वनीय प्रतिष्ठान में शामिल न्यू सोनू रेस्टोरेंट & होटल के कारोबारी संचालक यशपाल सोनी का कहना है कि उन्होंने कई वर्षों से लोगों के पसंद का खयाल रखते हुए फेवरेट डिश बनाते आये है जिस कारण दीपका गेवरा समेत आसपास के अंचल में विश्वसनीय प्रतिष्ठान के रूप में न्यू सोनू रेस्टोरेंट सबकी पहली पसँद के रूप मे जानी पहचानी जाती है अगर आप भी खाने के शौकीन है तो शुभारंभ के मौके पर न्यू सोनू रेस्टोरेंट मे जायकेदार व्यजनो का स्वाद चखने जरूर पहुंचे। होटल के नए साज सज्जा के साथ नया लुक आपको जरूर पसंद आएगा।