हरदी बाज़ार बायपास के नाम पर विधायक की झूठी वाह वाही_सुरेंद्र राठौर
सुरेन्द्र राठौर (सोनू भैया ) जोहार छतीसगढ़ के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार प्रसार दौरान क्षेत्र के जनता से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
सुरेंद्र राठौर ने आरोप लगाया कि कटघोरा क्षेत्र के विधायक एवं समर्थको के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक झूठी खबर वायरल जा रही है जिसका शीर्षक –न धुल न डस्ट अब होगा सड़क जबरदस्त है ,इस पोस्टर बैकग्राउंड में बहुत ही सुन्दर पक्की सड़क NH की फोटो को भी डाला गया है और साथ में वर्तमान विधायक पुरुषोतम कँवर जी भी हाथ जोड़े दिखाया गया है |
और इस पोस्टर के माध्यम से दीपका-हरदी बाज़ार मार्ग को बनाने के लिए एस ई सी एल दीपका द्वारा निविदा जारी हो गया है ऐसा लिख के दिखाया गया है ,जबकि उसकी सच्चाई ये है कि 6 वर्ष पूर्व से निर्मित बाईपास मार्ग जिसकी हालत जर्जर हो चुकी है ,जिसे रिपेयरिंग के लिए निविदा जारी किया गया है ,मात्र रिपेयरिंग होने से जाम की समस्या का समाधान नहीं होगा , इतना ही वाहवाही लेने का शौक है तो विधायक महोदय को अपने कार्यकल के दौरान भारी वाहन के लिए समान्तर अलग मार्ग का निर्माण करा लेना चाहिए था . एस ई सी एल के पास फण्ड की कमी नहीं है सालाना सीएसआर का फण्ड लगभग 70 करोड़ एवं ,डीएमफ का फण्ड लगभग 500 करोड़ है ,लेकिन विधायक जी तो 5 साल तक अपने में मस्त रहे ,जनता की तकलीफों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है , शर्म आना चाहिए ऐसे विधायक को जो क्षेत्र के समाधान करने के बजाय समस्या से दूर भागते है ,विधायक जी खुद 15 किमी. घूम कर – भिलाई बाज़ार ,गेवरा बस्ती ,इमलीछापर मार्ग से दीपका आना जाना करते है ,आपको बताना चाहेंगे कि हरदी बाज़ार बायपास मार्ग क्षेत्र के लोगो के लिए अभिशाप बन चूका है |इस बार के चुनाव में क्षेत्र की जनता इस प्रकार के विधायक को जरुर सबक सिखाएगी
भाजपा इतनी बड़ी राष्टीय पार्टी होने के बावजूद 5 सालो में कटघोरा क्षेत्र में सही विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई है ,कभी भी भाजपा ने क्षेत्र के मुद्ददा जैसे – भू विस्थापितों कि समस्या ,जिला खनिज न्यास निधि के दुरपयोग का मुद्दा ,सड़क ,प्रदुषण ,शिक्षा,को लेकर कोई भी हड़ताल ,आन्दोलन ,विरोध प्रदर्शन नहीं किया है
कटघोरा क्षेत्र में जनता की छोटी छोटी समस्या का निराकरण कांग्रेस विधायक जी नहीं करा पाए है बड़े बड़े समस्या दूर करना तो उनकी बस की बात है ही नहीं |सुरेन्द्र राठौर ने जनता से अपील कि है की क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा एवं कांग्रेस के दोनों सरल ,सहज ,प्रत्याशी को ना चुन कर मेरे जैसे दबंग एवं जुझारू प्रत्याशी को चुने |
निम्न ग्रामो में चुनाव प्रचार प्रसार किया गया – हरदीबाज़ार,नेवसा,रेलडबरी,कसियाडीह,रामपुर,सिल्ली ,बोइदा,मुरली,चोंढ़,उड़ता ,पुटा,सिरकी ,रैनपुर,रतिजा ,नोंबिर्रा ,मुरली व अन्य
प्रचार प्रसार के दौरान बड़े संख्या में पार्टी के समर्थक शामिल रहे –विनोद सारथी,विरेंद्र,गणेशा ,सूर्या ,सुरजीत सोनी ,जैनेन्द्र कुर्रे ,लाला साहू,सुरेश पटेल,महावीर यादव,हेमंत नामदेव ,कमेलश यादव ,दिलीप मिश्रा,छोटे लाल ,देव ,संदीप कश्यप ,सचिन बर्मन , चमेली,नीरा कँवर ,मुस्कान चौहान ,महेत्रिन पोर्ट ,मनोरमा ,विमला,रौशनी ,खुसबू बर्मन ,वर्षा कँवर,राजू यादव,रोहित ,शिनू ,सुरेश भांचा,