खास खबर

गणेश युवा एवं महिला समिति प्रगतिनगर का भव्य आयोजन आज सोमवार को श्रमवीर मैदान दीपका में देवेश शर्मा का भव्य जगराता कार्यक्रम

गणेश युवा एवं महिला समिति प्रगतिनगर का भव्य आयोजन

आज सोमवार को श्रमवीर मैदान दीपका में देवेश शर्मा का भव्य जगराता कार्यक्रम

सुशील तिवारी बॉबी@9926176119

पुराना एमक्यू प्रगति नगर कॉलोनी दीपका में गणेश युवा समिति और महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज 16 सितंबर सोमवार को श्रमवीर मैदान दीपका में उड़ीसा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जगराता कलाकार देवेश शर्मा का भव्य जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

देवेश शर्मा अपनी अद्वितीय कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में उनकी टीम के साथ भव्य झांकी भी निकलेगी, जो दर्शकों को आकर्षित करेगी।

गणेश युवा समिति और महिला समिति के सदस्यों ने आमजन से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं।

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य प्रगति नगर गणेश युवा समिति ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्रमवीर खेल मैदान दीपका में किया गया है, जहां देवेश शर्मा के प्रशंसक उनकी कला का आनंद ले सकेंगे। कार्यक्रम शाम 8.00 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में उत्पाती तत्वों से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आसामाजिक तत्वों से निवेदन है कि वे आयोजित कार्यक्रम स्थल से कृपया दूरी बनाकर रखें।

विज्ञापन

नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव में “ऑर्केस्ट्रा एवर ग्रीन नागपुर” के साथ धमाकेदार मनोरंजन!

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में शानदार प्रस्तुतियों के लिए संपर्क करें।
नागपुर शहर का सबसे बेहतरीन ऑर्केस्ट्रा ग्रुप** प्रस्तुत कर रहा है मुम्बई और नागपुर के प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ एक यादगार शाम, जहाँ गीत, संगीत, नृत्य और कॉमेडी का होगा भरपूर आनंद।

पी. कुमार प्रेजेंट्स: ऑर्केस्ट्रा एवर ग्रीन नागपुर
मनोरंजन का बेहतरीन संगम, आपके शहर में।
शो बुकिंग और जानकारी के लिए तुरंत संपर्क करें:
📞 8788057226
📞 9370327050
📞 9309576986
📞 8669123241

वेबसाइट: [Just Dial]
ईमेल:orchestraevergreennagpur@gmail.com

अभी बुक करें और अपने उत्सव को बनाएँ और भी खास!

पी कुमार डायरेक्टर

आर्केस्ट्रा एवरग्रीन नागपुर

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!