गेवरा दीपका : केंद्र की तानाशाह सरकार ने राहुल के साथ किया षड्यंत्र – विधायक पुरुषोत्तम कवर दीपका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विधायक के नेतृत्व में निकाली मशाल रैली

केंद्र की तानाशाह सरकार ने राहुल के साथ किया षड्यंत्र – विधायक पुरुषोत्तम कवर
दीपका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विधायक के नेतृत्व में निकाली मशाल रैली
गेवरा दीपका
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका के तत्वाधान में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के नेतृत्व में दीपका में निकाली विशाल मशाल रैली जो पाली रोड से कटघोरा रोड होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया।
इस अवसर पर कटघोरा क्षेत्र के युवा और होनहार विधायक पुरुषोत्तम कँवर ने मशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान में हर एक हिंदुस्तानी को उसकी बात रखने का पूरा अधिकार है।लेकिन तानाशाह सरकार ने अपनी छवि को बचाने के लिए हमारे नेता राहुल जी के ख़िलाफ़ जो भी षड्यंत्र रचा है, उसका असर तनिक भी हम पर नहीं पड़ने वाला है।ज्ञात रहे कांग्रेस पार्टी का हर एक सिपाही अपने नेता के साथ आख़री सांस तक खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोषी दीवान न. पा अध्यक्ष दीपका, मनोरा लकड़ा, रजनीश तिवारी, विशाल शुक्ला,रामकुमार कंवर, प्रसांति सिंह,सुरज दास मानिकपुरी, केदार सिंह, हर्षित देवी, नाजिया इस्तेखार अली, हरी यादव,अफजल खान, उत्तम दुबे,श्रीदेवी नायर, आशा देवी, देवेन्द्र खरे, नितेश शर्मा, भरत मिश्रा,बालेन्द्र सिंह, मार्शल एंथोनी, रहमान खान, लोकेश महंत,विनोद कर्ष, ट्विंकल एंथोनी उपस्थित थे