कोरबा : डीजीएमएस ने फर्स्ट एड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की दी मान्यता, गेवरा सीईटीआई में पहला बैच शुरु

डीजीएमएस ने फर्स्ट एड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की दी मान्यता, गेवरा सीईटीआई में पहला बैच शुरु
गेवरा दीपका
कोयला खदानों में दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाने में समय लगता था जिसके तहत हादसे में पीड़ित कर्मचारियों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते थे ,खान महानिदेशालय DGMS ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए अब गेवरा सीईटीआई में फर्स्ट एड ट्रेंनिंग सेंटर की मान्यता दे दी है जिससे अब माइनिंग क्षेत्र में काम करने वाले माइनिंग सरदार और ओवरमैन को फर्स्ट एड सर्टिफिकेट के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा ।
बता दे गेवरा सीईटीआई में 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक पहला बैच प्रारंभ हो गया है जिसमें 29 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है जो एसईसीएल के दूसरे एरिया से यहां पहुंचे हैं । प्रशिक्षण उपरांत पास आउट कर्मियों को फर्स्ट एड सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जिससे उन्हें आगे कैरियर बनाने के लिए भी लाभ मिल सकेगा।गेवरा सीईटीआई के इंचार्ज चीफ मैनेजर संजीव मेहता ने बताया कि कोयला खदानों में कार्य जोखिम भरा होता है का काम करते समय कर्मचारी चोटिल होने पर तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने ट्रेनिंग गेवरा में दी जाती है। जिसमें नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सीएमओ डॉ डीके झा और उनके पूरी टीम का विशेष सहयोग मिला है ।