गेवरा दीपका : रिकॉर्ड उत्पादन कर गेवरा का नाम पूरे देश मे रोशन करने पर तनवीर अहमद ने जीएम मोहंती को दी बधाई

रिकॉर्ड उत्पादन कर गेवरा का नाम पूरे देश मे रोशन करने पर तनवीर अहमद ने जीएम मोहंती को दी बधाई
गेवरा दीपका
जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा महामंत्री श्री तनवीर अहमद एवम युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने S.E.C.L. गेवरा के महाप्रबंधक एस के मोहंती से भेंट कर 52 मिलियन टन कोयला उत्पादन के रिकार्ड उत्पादन और प्रेषण का कीर्तिमान स्थापित करने और देश के सबसे बड़ी खुली खदान गेवरा का नाम पूरे देश में रोशन करने पर जीएम को बधाई देकर शुभकामनाएं दिया ।
इस दौरान तनवीर अहमद ने S.E.C.L. गेवरा स्टेडियम में स्थित जिम में सुविधाएं बढ़ाने की चर्चा की गई जिसमें एस मोहंती जी ने जिम को सर्वसुविधा युक्त करने के लिए जल्द ही समान उपलब्ध कराने के बात कही गई |गेवरा -कुचेना मार्ग के समतलीकरण और चौड़ीकरण के लिए पूर्व में युवा कांग्रेस द्वारा दिये गए ज्ञापन पर चर्चा के दौरान मुख्य महाप्रबंधक श्री एस के मोहंती जी ने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
मुलाकात के समय मुख्य रूप से तारकेश्वर मिश्रा, बालेन्द्र सिंह, जाफर भाई उपस्थित रहे