
सुशील तिवारी
गेवरा स्टेडियम में अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता: 13 जनवरी को शुभारंभ, 16 को होगा समापन
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा क्षेत्र में 13 से 16 जनवरी 2025 तक अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ 13 जनवरी कल सोमवार को सुबह 8:30 बजे गेवरा स्टेडियम में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एस.के. मोहंती होंगे।
प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन 16 जनवरी गुरुवार को शाम 3:30 बजे गेवरा स्टेडियम में किया जाएगा। समापन के मुख्य अतिथि SECL मुख्यालय बिलासपुर के निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास होंगे।
इस प्रतियोगिता में SECL की विभिन्न क्षेत्रीय टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
गेवरा क्षेत्र के मुख्य कार्मिक प्रबंधक अजय बेहरा ने बताया कि यह इंटर एरिया हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी गेवरा एरिया को मिली थी जिसके तहत एसईसीएल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों की टीमें भाग लेंगे। यह आयोजन कर्मचारियों के बीच आपसी सहयोग और खेल भावना को प्रोत्साहित करेगा । उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से इस आयोजन में भाग लेने और इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!