रायपुर। सीएम भूपेश बघेल 5 हजार वोटों से आगे चल रहे है. बीजेपी ने 3 सीट पर जीत हासिल कर ली है. लुंड्रा सीट पर बाजी मारी है. लुड्रा से प्रबोध मींज और इंद्र कुमार साहू अभनपुर से जीते। भारतीय जनता पार्टी अब तक 53 सीटों में आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 34 सीटों में. वहीं अन्य के खाते में 3 सीटों में आगे चल रही है. हम आपको छत्तीसगढ़ के वो 36 सीटों की जानकारी दे रहे है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 36 प्रत्याशियों ने 5 हजार से अधिक वोटों की लीड हासिल कर ली है.
रमन सिंह जीते
प्रबोध मींज जीते
इंद्र कुमार साहू