
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की 84वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के 30 घंटे पहले गुरुवार को गृह मंत्रालय की विशेष टीम बस्तर पहुंची। इस दौरान वे पहली बार बस्तर में होने वाले राइजिंग डे समारोह की पूरी तैयारियों का ब्यौरा लेंगे और आवश्यक फेर बदल करेंगे। इसके लिए तैयारियां भी जोरों पर है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर उनके ठहरने तक की जगह का वे मुआयना करेंगे। वहीं सीआरपीएफ की टीम भी तैयारियों में लगी हुई है। गृहमंत्री के आने के पहले ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उसी के अनुसार काम किया जा रहा है।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर –
अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी और अमित शाह के दौरे में कोई चूक न हो, इसके लिए कई भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इधर, वीवीआईपी की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही या चूक न रह जाए, इसलिए पुलिस गुरुवार को रिहर्सल करेगी। इसके अलावा अमित शाह के आने के रूट पर कारगेट का मॉक ड्रिल आज होगा। मिली जानकारियों के अनुसार करीब 30 वाहनों के काफिले के साथ अमित शाह निकलेंगे। यह कारगेट केंद्रीय एजेंसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकलेगा।
किए जा रहे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गृहमंत्री अमित शाह का दौरा 19 घंटे का रहेगा। इन 19 घंटों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की लगातार बैठकें चल रही हैं। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में वीवीआईपी ड्यूटी को लेकर बस्तर पहुंचे। बस्तर के अलग-अलग जिलों से यहां अधिकारी पहुंचे। भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की केंद्रीय गृहमंत्री की संपूर्ण कार्यक्रम व्यवस्था के बस्तर आईजी ने बैठक ली। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे इसलिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है और चप्पे-चप्पे पर अधिकारी नजर रखेंगे। इतना ही नहीं पूरे बस्तर में लगे कम्पों से सर्चिंग तेज कर दी गई है। पुलिस नहीं चाहती कि गृहमंत्री के दौरे पर नक्सली कुछ भी घटना कर सकें।
एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के 24 और 25 मार्च को प्रस्तावित बस्तर प्रवास को देखते हुए जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर चंदन कुमार ने इन दोनों दिनों में मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर और 201 कोबरा सीआरपीएफ कैंप करनपुर से 5 किलोमीटर की परिधि में सभी प्रकार के ड्रोन के संचालन को प्रतिबंधित कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।