
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच पिछले एक दो दिन से फिर से मौसम में बदलाव हुआ है। मनेंद्रगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटना में 3 की मौत हो गई है। वहीं दो लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ में रहने वाले शिवचरण अपने बेटे अजीत और भांजे संतोष के साथ घर से कहीं बाहर गया हुआ था। इसी दौरान मौसम खराब हो गया और आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे शिवचरण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा और भांजा घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं एक और घटना में बारिश से बचने के लिए चरचा थाना क्षेत्र के भारहीडीह निवासी सियोम टोप्पो और आशीष टोप्पो पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई।