
कबीरधाम। बोड़ला ब्लॉक में पदस्थ BEO ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर अपनी खासा बदतमीजी अभद्रता और विवादों के कारण जाने जाते हैं। इनकी एक और अभद्रता का खुलासा हाल ही में हुआ है, जिसमें BEO ने सच के पहरेदार, देश के चौथे स्तंभ मीडियाकर्मी को जान से मारने की धमकी दी हैं। इस मामले के बाद मीडिया कर्मियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
क्या है पूरा विवाद –
दरअसल, कबीरधाम जिला बोड़ला ब्लॉक में पदस्थ BEO दयाल सिंह पर उनके ही अधिनस्त शिक्षकों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्थानीय स्तर पर शिकायत किया। परन्तु कोई कार्यवाही नही होने पर शिकायतकर्ता शिक्षकों ने इस संदर्भ में पत्रकारों से चर्चा कर मदद की गुहार लगाई। वही, एक नेशनल चैनल के प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता ने इस मामले को संज्ञान में लिया। वही, उन्होंने सोशल मीडिया पर खबर का खुलासा करने के लिए कुछ ब्रेकिंग डाला था, जिसे पढ़ BEO तिलमिला गया और अपना आपा खो पत्रकार प्रदीप गुप्ता को वाट्सअप कॉल कर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देता रहा।
बताते चलें कि BEO की ऐसी हरकत कोई पहली बार नहीं है बल्कि अपने सभी अधिनस्त कर्मचारियों से बत्तमीजी या महिला कर्मियों से अभद्रता, इसे लेकर लंबी लिस्ट हैं इसकी शिकायत होने के बाद कार्यवाही नहीं होती इसलिए हौसले भी काफी बुलंद हैं, जिसे चाहे जब दबाने की कोशिश और धमकी देने में यह माहिर है।
एसपी और कलेक्टर से हुई शिकायत –
वही, इस मामले को लेकर कबीरधाम के सभी पत्रकारों ने आज कलेक्टर व एसपी से मिलकर आवदेन दे BEO पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। कलेक्टर और एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
जल्द गिर सकती है निलंबन की गाज –
बहरहाल, इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। हर बार धमकी देकर बच जाने की वजह से BEO का हौसला काफी बुलंद हो गया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि भ्रष्टाचार के कई मामलों पर BEO के खिलाफ विभागीय जांच होगी। वही कभी भी इस पर निलंबन की गाज गिर सकती है। कल दहाड़ने वाला BEO भीगी बिल्ली बनकर बैठा हैं।