
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा यूवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से कार सवार मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार –
दरअसल, घटना कोतवाली थाने के अवंति चौक की है। जहां बाइक से जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचल दिया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि बाइक को टक्कर मारने के बाद कार का नंबर प्लेट वहीं गिर गया, जिससे कार चालक का पता लगाया जा सकता है।
इस सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। आसपास के लोगों ने डायल 112 और एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दूसरे घायल युवक इलाज जारी है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
छोटे भाई को गांव छोड़ने जा रहा था आरक्षक –
मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम विजेंद्र परिहार है, जोकि कवर्धा पुलिस यातायात विभाग में आरक्षक है, जोकि अपने भाई मृतक युवक सोनू परिहार को छोड़ने गांव जा रहा था। इसी दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई।