
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आग का कहर देखने को मिला है। एक दुकान में आग लगाने से लाखों का नुकसान हुआ है। दुकान में सामान और कैश जलकर राख हो गए हैं। व्यापारी को भारी भरकम हानि हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात कारण से कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान मे रखे कपड़े और 50 हजार नगद जलकर राख हो गया। इस नुकसान से व्यापारी का बुराहाल है। व्यापारी दो दिन पहले लाखों रुपये का कपड़ा खरीदी कर दुकान में रखा था। मामले की जांच में पुलिस जुटी है. लाखों रूपये का नुकसान होने की आशंका है। पांडातराई पुलिस जांच कर रही हैं।