
कबीरधाम। नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों किए जाने के बाद सियासत जारी हैं। भाजपा नेता दिनेश चंद्रवंशी ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन सभी देशवासियों के लिए गर्व और सम्मान की बात है और यह निराशाजनक है कि विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया है।
दिनेश चंद्रवंशी ने कहा कि यह देश के लोगों के लिए सम्मान की बात है, नए संसद भवन का उद्घाटन एक प्रखर देशभक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पावन हाथ से किया गया। उन्होंने एक बहुत ही ऐतिहासिक वास्तुकला की अवधारणा प्रस्तुत की है।
इस अवसर पर चंद्रवंशी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस नए भवन में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी व वृद्धि होगी, जिस पर पूरे देश को गर्व होगा। कल का दिन 140 करोड़ लोगों के लिए गर्व का दिन था। उन्होंने रिकॉर्ड समय में संसद के ऐतिहासिक निर्माण को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद भी दिया।
वही, दिनेश चंद्रवंशी ने पवित्र ‘सेंगोल’ को भारत के न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता और सामर्थ्य का प्रतीक बताते हुए आगे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नए संसद भवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पावन ‘सेंगोल’ स्थापना भारत की सांस्कृतिक धरोहरों व उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सभी देश वासियों के आदर विश्वास की समेकित अभिव्यक्ति है।