
कबीरधाम। नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले जाने व दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
मामला कबीरधाम जिले के कुकदूर का हैं, जहां नाबालिग के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस ने मामले में त्वरित छानबीन शुरू की।
छानबीन के दौरान नाबालिग स्वयं घर लौट आई, जिसे कि परिजनों द्वारा थाना लाया गया। लड़की ने बताया कि एक लड़का रोहित परस्ते निवासी खुड़िया द्वारा मुझे जबरदस्ती अपने साथ भगाकर रायपुर में ले जाकर रखा था, तथा कई बार जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाया है, जिस पर आरोपी रोहित परस्ते पिता गणपति उम्र 25 साल को पुलिस ने धारा 366, 376(2)(N), 376(3) का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और जेल में डाल दिया हैं।