Breaking News: डिप्टी CM अरुण साव के भांजे का रानीदहरा जलप्रपात में लापता होने का मामला…पुलिस और SDRF जुटे तलाश में
कवर्धा : छत्तीसगढ़ के डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साहू (21) के लापता होने की खबर आई है। वह रविवार को अपने 6 अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात गया था, लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है।
नहाने के दौरान गहरे पानी में समाया:
तुषार और उसके दोस्त बेमेतरा के नवापारा से जलप्रपात की सैर करने आए थे। शाम लगभग 5.30 बजे वे नहाने के लिए वॉटरफॉल में उतरे। इसी दौरान तुषार अचानक गायब हो गया। उसके दोस्तों ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस और SDRF की कार्यवाही:
पुलिस और एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और तुषार की तलाश में जुट गए। स्थानीय लोगों से भी मदद ली जा रही है और उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अंधेरा होने की वजह से खोज में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन प्रयास लगातार जारी हैं।सं
कवर्धा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था जब वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। फिलहाल, बोडला थाना की पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और तलाश जारी है।
रानीदहरा जलप्रपात की स्थिति:
रानीदहरा वॉटरफॉल कवर्धा जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर बोड़ला विकासखंड में स्थित है। यह जलप्रपात पर्यटन के लिए बहुत लोकप्रिय है और यहां रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं। हालांकि, यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं।
तुषार साहू की सुरक्षित वापसी के लिए परिवार और प्रशासनिक अधिकारी प्रार्थना कर रहे हैं। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं, खासकर ऐसे पर्यटन स्थलों पर जहां लोग बड़ी संख्या में आते हैं।