अंबिकापुर। अंबिकापुर के ककना-सिधमामार्ग पर चंदन बाड़ी के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि माइलस्टोन से मोटरसाइकिल के टकराने के कारण यह हादसा हुआ होगा।
मृतकों की पहचान धर्मेंद्र पावले (21) और सूरज सिंह (17) के रूप में की गई है, जबकि घायल अमृत सिंह (17) भी इसी गांव का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन भी बरियों पहुंच गए थे, लेकिन मृतकों के स्वजन को भी नहीं पता था कि मोटरसाइकिल से तीनों कहां जाने के लिए निकले थे।