breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर

कबीरधाम ब्रेकिंग : परसवारा सचिव प्रणवीर सिंह ठाकुर निलंबित, नियम विरुद्ध शपथ दिलाने पर हुई कार्रवाई

Kabirdham Breaking: Parswara Secretary Pranveer Singh Thakur suspended, action taken for administering oath against the rules

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत परसवारा में बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया गया है। महिला पंचों की अनुपस्थिति में उनके पतियों को नियम विरुद्ध शपथ दिलाने के मामले में ग्राम पंचायत के सचिव प्रणवीर सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (सीईओ) कबीरधाम, अजय कुमार त्रिपाठी ने यह निलंबन आदेश जारी किया है। सीईओ ने छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत कार्रवाई करते हुए ठाकुर को जनपद पंचायत पंडरिया में संलग्न कर दिया है। निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते का प्रावधान होगा।

क्या है पूरा मामला?

ग्राम पंचायत परसवारा में 3 मार्च को नवनिर्वाचित पंचों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह के दौरान महिला पंचों की अनुपस्थिति में उनके पतियों को शपथ दिलाई गई, जो कि पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है।

जनपद पंचायत पंडरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मामले की जांच के बाद प्रथम दृष्टया सचिव को दोषी पाया और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन सौंपा। इस प्रतिवेदन के आधार पर ही सीईओ जिला पंचायत ने सचिव को निलंबित करने का निर्णय लिया।

प्रशासनिक सख्ती से मिल रहा है संदेश

निलंबन की इस कार्रवाई से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में स्पष्ट संदेश गया है कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही और नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

अब आगे क्या?

निलंबन अवधि के दौरान प्रणवीर सिंह ठाकुर को जनपद पंचायत पंडरिया में संलग्न किया गया है और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा। आगे की जांच और अनुशासनात्मक प्रक्रिया पूरी होने तक सचिव पद पर नई नियुक्ति की संभावना जताई जा रही है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!