कबीरधाम : चिल्फी पुलिस ने आज दो शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 11.180 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन और एक होंडा CD 110 डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस ऑपरेशन में कुल जब्त की गई संपत्ति की कीमत 1,76,000 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जैनेन्द्र सिंह चौधरी (38 वर्ष) और राज लोधी (19 वर्ष) के रूप में हुई है। जैनेन्द्र सिंह चौधरी का निवासी शंकरनगर वार्ड, नरसिंहपुर (म.प्र.) और राज लोधी का निवासी पावला, जबलपुर (म.प्र.) है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत, कबीरधाम पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी के लिए समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना/चौकी प्रभारीयों को सख्त दिशा निर्देश दिए थे। इस निर्देश के अनुपालन में, थाना चिल्फी की पुलिस टीम ने सूचना प्राप्त होने पर सक्रियता दिखाते हुए एनएच-30 पर नाकेबंदी की और तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान काले रंग की होंडा मोटरसाइकिल को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई, तो गांजा टेप से लिपटा हुआ पाया गया। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख)(ii)(ख) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन में निरीक्षक उमाशंकर राठौर, आर. अजय चंद्रवंशी, पप्पू पनागर, मोहित काठले, नितेश प्रेमी, और संतोष साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पुलिस विभाग ने इस कार्यवाही को अपनी सफलता का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बताया है।