
कोरबा। कोरबा जिले के धतूरा ग्राम पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी बुधवार सिंह का अचानक निधन हो गया। चुनाव प्रचार के दौरान ब्लड प्रेशर बढ़ने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
तीसरी बार चुनावी मैदान में थे बुधवार सिंह –
बुधवार सिंह का राजनीतिक सफर लंबा रहा है। वे पहले दो बार ग्राम पंचायत जोरहाडबरी (2010-2015) और धतूरा (2015-2020) के सरपंच रह चुके थे। हालांकि, 2020 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वे फिर से चुनावी मैदान में थे और गांव के विकास को लेकर कई योजनाओं का वादा कर रहे थे।
गांव में शोक की लहर, परिवार सदमे में –
बुधवार सिंह के आकस्मिक निधन से गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने उन्हें एक समर्पित नेता और जनसेवक के रूप में याद किया। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक भाई हैं, जो इस घटना से बेहद दुखी हैं।
गांववालों का कहना है कि उनका योगदान पंचायत विकास में अविस्मरणीय रहेगा।