कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2970 रुपये बरामद की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम राजकुमार आडिल है, जो ट्रांसपोर्ट नगर कवर्धा का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है और उसे ज्यूडिशियल रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, पुलिस ने अवैध जुआ, सट्टा और आबकारी कार्रवाई पर टाउन/देहात में त्वरित कार्रवाई की है। मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास रेड कार्रवाई की और आरोपी को शराब रखे पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।